शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों की मदद की है. उनका जाना राजनीतिक क्षति है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है.(Mulayam Singh passes away)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. उनका जाना अपूरणीय क्षति है'