हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवी चण्डिका मंदिर ने मदद को बढ़ाया हाथ, कोरोना से लड़ने के लिए दिए 51 हजार

देवी चण्डिका कोठी मंदिर की ओर से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किन्नौर प्रशासन को 51 हजार की प्राथमिक सहायता राशि दी गई. मंदिर के मोहतमीन ने कहा कि आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर देवी चण्डिका माता अपने खजाने से लोगों की सहायता के लिए राशि प्रदान करेगी.

chandika kothi temple relief fund
chandika kothi temple relief fund

By

Published : Mar 30, 2020, 5:54 PM IST

किन्नौरःजिला किन्नौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवी चण्डिका कोठी मंदिर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आर्थिक मदद दी है. सोमवार को माता चण्डिका कोठी मंदिर की ओर से किन्नौर प्रशासन को 51 हजार की प्राथमिक सहायता राशि दी गई.

इस राशि को देवी चण्डिका माता के मंदिर प्रधान महेश नेगी, राजेन्द्र रोंसेरु ने डीसी किन्नौर गोपाल चंद को सौंपा. इस बारे में मंदिर के मोहतमीन राजेन्द्र रोंसेरु और महेश नेगी का कहना है कि आज पूरा देश कोरोना के महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में अब प्रदेश व किन्नौर में भी लोग इस बीमारी के खतरे से डर के साये में जी रहे हैं.

वीडियो.

इसको देखते हुए देवी चण्डिका ने भी अपने खजाने से जिला प्रशासन के राहत कोष में 51 हजार रुपये की प्राथमिक सहायता राशि दी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर देवी चण्डिका माता अपने खजाने से लोगों की सहायता के लिए और राशि प्रदान करेगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किन्नौर में पहली राहत राशि देवी चण्डिका मंदिर की ओर से प्रशासन को प्रदान की गई है. इससे पहले भी देवी चण्डिका ने आपातकालीन परिस्थितियों में राशि प्रदान करने का गौरव प्राप्त किया है और मन्दिर कारदारों का कहना है कि देवी चण्डिका ने आदेश जारी किए हैं कि किसी भी तरह की जरूरत पड़े तो राहत कोष से और भी राशि दी मदद के लिए दी जाए.

ये भी पढ़ें-सूना-सूना सा लागे रिज मैदान, न घोड़ों की टापों की टप-टप और ना ही पर्यटकों से गुलजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details