शिमला.भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएमकेएसएनवाई) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 8,73,838 पात्र किसानों को 174 करोड़ 76 लाख 76 हजार रुपये की राशि जारी की है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन उत्पन्न स्थिति में किसानों की सहायता के लिए जारी की गई है.
केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल को 110.14 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल को 110.14 करोड़ रुपये जारी की है. भारत सरकार ने प्रत्येक किसान को दो-दो हजार रुपये 5वीं किश्त निर्धारित समय से पहले जारी कर दी है.
अधिकारियों से बात करते हुए सीएम
भारत सरकार ने प्रत्येक किसान को दो-दो हजार रुपये 5वीं किश्त निर्धारित समय से पहले जारी कर दी है. जो कि अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 की अवधि के लिए है. इस 5वीं किश्त के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 5,50,713 किसानों को 110 करोड़ 14 लाख 26 हजार रुपये की आगामी राशि जारी की है.