किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले 10 दिन पहले सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम किया था, लेकिन दस दिन पूरे होते ही सड़क से टाइल्स उखड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किन्नौर में मरम्मत के 10 दिन बाद उखड़ी सड़क, लोगों को चलने में हो रही परेशानी
किन्नौर: जनजातीय जिला किंन्नौर में पिछले 10 दिन पहले सड़क पर टाइल्स बिछाने का काम किया था, लेकिन दस दिन पूरे होते ही सड़क से टाइल्स उखड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उखड़ी हुई टाइल्स
बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बाजार के बीच बनी सड़क में प्रशासन द्वारा टाइल्स बिछाने का कार्य ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन दस दिन बाद ही सड़क की सारी टाइल्सें उखड़ने लगी हैं. जिसके चलते लोगों को चलने में परेशानी आ रही है. इसके अलावा मार्ग पर जो वाहन चल रहे हैं, उनके टायर टाइल्सों में फंस रहे हैं.
हालांकि सूचना मिलने के बाद उपायुक्त किंन्नौर ने 15 दिसम्बर तक उक्त ठेकेदार को टाइल्स और अन्य काम खत्म करने के निर्देश जारी किए गए हैं.