हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिज पर पर्यटकों और पुलिस के बीच मास्क पहनने को लेकर बहसबाजी, वीडियो वायरल

हिमाचल में पुलिस और पर्यटकों के बीच आए दिन बहसबाजी का मामला देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान में भी मास्क लगाने को लेकर पर्यटकों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Argument with police in Shimla
फोटो.

By

Published : Jul 16, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:58 PM IST

शिमला: राजधानी में पर्यटकों का पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार थम नहीं रहा है. आये दिन राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक को जब भी पुलिस मास्क लगाने के लिए कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. ताजा मामला में शुक्रवार शाम का है. रिज मैदान पर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे थे. तभी वहां तैनात पुलिस ने पर्यटकों को मास्क लगाने की अपील की तो पर्यटक मास्क लगाने के बजाय बहसबाजी करने लगे.

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर जब पुलिस पर्यटकों का चालान काटने लगी तो पर्यटक पुलिस से उलझ गए और अभद्र व्यवहार करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

गौरतलब है कि बीते दिनों कूल्लु और मंडी में भी ऐसी वारदात देखने को मिल चुकी है. जहां, पर्यटकों ने खुले आम तलवार लहराई थी. उसके बाद डीजीपी संजय कुंडू ने निर्देश दिये थे कि सभी नाकों पर पुलिस पर्यटकों की गाड़ी की चेकिंग करे और यह भी सुनिश्चित करे कि पर्यटकों के पास हथियार न हो.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details