शिमला: राजधानी में पर्यटकों का पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार थम नहीं रहा है. आये दिन राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक को जब भी पुलिस मास्क लगाने के लिए कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. ताजा मामला में शुक्रवार शाम का है. रिज मैदान पर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे थे. तभी वहां तैनात पुलिस ने पर्यटकों को मास्क लगाने की अपील की तो पर्यटक मास्क लगाने के बजाय बहसबाजी करने लगे.
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर जब पुलिस पर्यटकों का चालान काटने लगी तो पर्यटक पुलिस से उलझ गए और अभद्र व्यवहार करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.