हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें सात एएसपी और छह डीएसपी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...( hpps officers transferred in himachal)

13 hpps officers transferred in himachal
हिमाचल में 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले

By

Published : Oct 7, 2022, 10:20 PM IST

शिमला: चुनाव से पहले (Himachal Assembly Elections 2022) हिमाचल में फेर बदल होने शूरू हो गए हैं. आज फिर सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें सात एएसपी और छह डीएसपी शामिल हैं. बदले गए एएसपी अधिकारियों में कुलभूषण वर्मा को छठी आईआरबी से एएनटीएफ कांगड़ा, राजेश कुमार को फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी तबादला किया गया है. ( hpps officers transferred in himachal)

इसके अलावा सोमदत्त को सिरमौर से एएसपी लीव रिजर्व सिरमौर, हितेश लखनपाल कोएएनटीएफ कांगड़ा से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा, नवदीप सिंह को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा से पांचवीं आईआरबी बस्सी, मुनीष डढवाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी से प्रथम आईआरबी बनगढ़ और वीर बहादुर को एएनटीएफ कु्ल्लू से छठी आईआरबी के लिए तबादला किया है. (Reshuffle in Himachal Police Department)

डीएसपी अधिकारियों में मोहन जोशी को बनगढ़ से परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी तलवाड़ा, विजय कुमार को पांचवीं आईआरबी से एएनटीएफ कुल्लू, संजीव को छठी आईआरबी से हेडक्वार्टर केलांग, अनिल ठाकुर को तीसरी से पांचवीं आईआरबी बस्सी और सुनील दत्त को परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी तलवाड़ा से लीव रिजर्व हमीरपुर और अमित अंगीरस को हेडक्वार्टर केलांग (लौहाल-स्पीति) से बदलकर डीएसपी प्रथम आईआरबी बनगढ़ भेजा गया है. इसके अलावा एएसपी बबीता राणा के तबादला आदेश को रद्द किए हैं.

ये भी पढ़ें:Kullu Dussehra 2022: कुल्लू के रथ मैदान में दशहरे की धूम, 8 हजार महिलाओं ने एक साथ डाली महानाटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details