हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा के हरिपुर-टोहाना सड़क मार्ग पर पलटा ट्राला, पुलिस ने दर्ज मामला

हरिपुर-टोहाना के पास बजरी से भरा एक ट्राला सड़क से सटे मकान से टकराकर पलट गया. हालांकि, हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बजरी से भरा ट्राला पल
बजरी से भरा ट्राला पल

By

Published : Apr 16, 2021, 2:05 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा से 5 किलोमीटर दूर हरिपुर-टोहाना के पास बजरी से भरा एक ट्राला सड़क से सटे मकान की दीवार से टकराकर पलट गया. जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है.

मकान मालिक मंजूर अली और सादिक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 5:30 बजे के करीब जोरदार आवाज सड़क पर सुनाई दी. जैसे ही बाहर निकल कर देखा तो एक बड़ा बजरी से भरा ट्राला पलटा हुआ था.

बजरी से भरा ट्राला घर से टकराया

उन्होंने बताया कि बजरी से भरा ट्राला घर की दीवार के साथ टकराया था, जिसके कारण दीवार क्षतिग्रस्त हुई है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी तुंरत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

वीडियो रिपोर्ट.

तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम

गौर रहें कि हरिपुर-टोहाना सड़क मार्ग पर लगातार इस तरह की घटनाएं पेश आ रही हैं. इससे पहले भी हरिपुर-टोहाना के समीप एक माइनिंग गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था. इसके अलावा शिवपुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक मकान की दीवार को तोड़कर घर में घुस गया था. बावजूद इसके भी तेज रफ्तार ट्रालों के ऊपर नकेल कसने पुलिस प्रशासन नाकाब साबित हो रहा है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःDSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details