नाहन: सिरमौर जिला में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
हादसा उपमंडल राजगढ़ में पेश आया है. यहां कोटली के नजदीक एक टिप्पर ट्रक सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गया. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कोटली से सनोत सीमेंट लेकर जा रहा था, जिसमें 2 चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे. इस हादसे में चालक वेद प्रकाश(48 वर्ष), पुत्र भगत राम, निवासी गांव बोहल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि देव राज निवासी गांव कोटी इस हादसे में बाल-बाल बच गया.