हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना और भीषण गर्मी के बीच ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, DSP ने की तारीफ

कोविड-19 संकट के बीच हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर की ट्रैफिक पुलिस अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी डयूटी कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस जवान कोरोना संकट और भीषण गर्मी में भी 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं.

traffic police paonta sahib
ट्रैफिक पुलिस जवान

By

Published : Jun 14, 2020, 10:03 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शासन और प्रशासन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है. कोरोना संकट के बीच कई लोग पूरी निष्ठा और लगन से काम कर रहे हैं. एक ओर कोरोना संकट और दूसरी ओर भीषण गर्मी ने लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी, लेकिन संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

वीडियो

कोविड-19 संकट के बीच हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर की ट्रैफिक पुलिस अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी डयूटी कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस जवान कोरोना संकट और भीषण गर्मी में भी 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले के बाद भी ट्रैफिक पुलिस अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पांवटा साहिब से 3 राज्यों की सीमा लगती है. ऐसे में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस को और सतर्क होकर कार्य करना पड़ता है.

इन दिनों तापमान 40 से 45 डिग्री पहुंच गया. ट्रैफिक पुलिस जवान इस चिलचिलाती गर्मी में भी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काट रही है. डीएसपी वीर बहादुर ने ट्रैफिक पुलिस की सराहना की है. डीएसपी ने कहा वह पहले भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में कार्य कर रही थी. वहीं, अब यातायात बढ़ने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस अपनी डयूटी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:धन की कमी नहीं बनेगी विकास में बाधा, समय से पूरे होंगे सभी काम: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details