हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस थाने में सूखे पेड़ के कारण दुर्घटना की संभावना, पुलिसकर्मियों ने नगर परिषद को लिखी चिट्ठी

बरसात के दिनों में लगातार भारी बारिश और तूफान के चलते सूखा पेड़ कभी भी गिरने से पुलिसकर्मियों के रेजिडेंस की बिल्डिंगों को खतरा पहुंचा सकते हैं. पुलिस कर्मियों ने नगर परिषद से इस काम को जल्द पूरा करने के लिए दूसरी बार पत्र भेजा है.

Chances of accident due to dry tree in Paonta police station
पांवटा पुलिस थाने में सूखे पेड़ के कारण दुर्घटना की संभावना

By

Published : Jul 10, 2020, 1:28 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल के थाने बिल्डिंग के पिछली तरफ कई दिनों से एक सूखा पेड़ है. विभाग ने समय रहते इसको नहीं कटवाया तो ये किसी भी वक्त एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. इस पेड़ के साथ ही बिजली का पोल है. वहीं, दूसरी तरफ तहसीलदार ओर एसएचओ निवास है. बरसात के दिनों में जोरदार तूफान से सूखा पेड़ पुलिस थाना के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए मुसीबत बन सकता है.

उपमंडल पांवटा साहिब में 15 दिन पहले भी गुरुद्वारा के पास तूफान के चलते आम के पेड़ गिरने से दो बड़े वाहन पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, पुलिसकर्मी का कहना है कि नगर परिषद को इस बारे में अवगत भी करवा चुके हैं, लेकिन नगर परिषद इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इन दिनों सूखा पेड़ पुलिस कर्मियों के लिए भी परेशानी का सबब बन पड़ा है.

पांवटा पुलिस थाने में सूखे पेड़ के कारण दुर्घटना की संभावना.

बरसात के दिनों में लगातार भारी बारिश ओर तूफान के चलते सूखा पेड़ कभी भी गिरने से पुलिसकर्मियों के रेजिडेंस की बिल्डिंगों को खतरा पहुंचा सकते हैं. पुलिसकर्मियों ने नगर परिषद से इस काम को जल्द पूरा करने के लिए दूसरी बार पत्र भेजा है.

नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि 2 दिन पहले ही पांवटा पुलिस थाना की ओर से एक एप्लीकेशन दी गई है. डॉक्यूमेंट्स पूरे ना होने की वजह से काम में थोड़ी ढील दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है, ताकि पुलिस कर्मियों को इस समस्या से राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details