हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घरेलू हिंसा को लेकर महिला आयोग गंभीर: डेजी ठाकुर - nahan news

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में महिला घरेलू हिंसा को लेकर आयोग गंभीर है, ताकि महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है, जिसका मुख्य मकसद यही है कि कैसे महिला अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो. उन्होंने कहा कि महिला आयोग के संज्ञान में जो भी मामला आता है, उसे आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाता है और पीड़ित महिला को न्याय दिलवाया जाता है.

nahan news, नाहन न्यूज
फोटो.

By

Published : Sep 14, 2021, 6:01 PM IST

नाहन: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में महिला घरेलू हिंसा को लेकर आयोग गंभीर है, ताकि महिलाओं को न्याय दिलाया जा सके. आयोग की अध्यक्ष नाहन में आज घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करने पहुंची थी.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है, जिसका मुख्य मकसद यही है कि कैसे महिला अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो. उन्होंने कहा कि महिला आयोग के संज्ञान में जो भी मामला आता है, उसे आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाता है और पीड़ित महिला को न्याय दिलवाया जाता है.

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए खोले जा रहे हैं, जिसमें महिला 5 दिनों तक आश्रय ले सकती ले है और यहां महिलाओं को कानूनी सहायता के अलावा अन्य सभी प्रकार की मदद दी जाती है.

डेजी ठाकुर ने कहा कि महिला अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो, इसके लिए समय-समय पर विधिक जागरूकता शिविर का राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिसमें कानूनी सलाहकार महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़ी जानकारी देते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा की महिला आयोग पुलिस के साथ ही समय-समय पर कार्यशाला आयोजित करता है, ताकि महिलाओं से जुड़े मामले को पुलिस महकमा गंभीर रहे.

ये भी पढ़ें-साल के अंत तक जारी रहेगी बीजेपी की सीएम बदलने की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details