हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन नगर परिषद की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद की मासिक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शहर के सौंदर्यीकरण पर चर्चा करने के साथ-साथ दीपावली से पहले चतुर्थ और सफाई कर्मचारियों को एंडवास वेतन देने आदि के बारे में कई अहम फैसले लिए गए.

Nahan City Council meeting
नाहन नगर परिषद की मासिक बैठक

By

Published : Oct 31, 2020, 2:58 PM IST

नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद की मासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर ने की. इस दौरान शहर के सौंदर्यीकरण पर चर्चा करने के साथ-साथ दीपावली से पहले चतुर्थ और सफाई कर्मचारियों को एंडवास वेतन देने आदि के बारे में कई अहम फैसले लिए गए.

इसके साथ ही नगर परिषद ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना पर व्यय की गई राशि की भी जानकारी दी गई. दरअसल कोरोना काल में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. इसके तहत नगर परिषद ने करीब 300 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया है, जिस पर लगभग 80 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा भी नगर परिषद की मासिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना के चलते मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना रोजगार देने में अहम साबित हुई है. नाहन परिषद क्षेत्र में इस योजना के तहत 300 लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार दिया गया और 80 लाख की राशि इस पर खर्च हुई है. इससे कोरोना काल में लोगों को बहुत लाभ मिला है. नगर परिषद की इस मासिक बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने 19 पुलिस अफसरों के किए तबादले, इन DSP और SDPO को यहां मिली नियुक्ति

ये भी पढे़ं-ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details