हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में टला बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची निजी बस - Major road accident averted in Sirmaur

शिलाई उपमंडल (Shillai Sub Division) के तहत बोहराड़ क्षेत्र के समीप एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) होते होते टल गया. बताया जा रहा है कि बस की रॉड टूट गई थी, जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई. बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलैरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक पर खड़ा रहा.

Major road accident averted in Sirmaur
फोटो

By

Published : Aug 6, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:24 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में शिलाई उपमंडल (Shillai Sub Division) के तहत बोहराड़ क्षेत्र के समीप एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) होते होते टल गया. यहां एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गई. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस में करीब दो दर्जन सवारियां मौजूद थी.

वहीं, चालक की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा होते होते टल गया. तस्वीरों में साफ देख जा सकता हैं कि किस तरह बस सड़क किनारे नीचे गहरी खाई में आधी लटक गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही थी.

वीडियो.

इसी बीच कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर यह बस बोहराड़ के समीप उतराई में पहुंची, तो बस की रॉड टूट गई जिससे बस सड़क से खाई की तरफ उतर गई. बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और दिलेरी दिखाते हुए कस कर ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर चालक ब्रेक पर खड़ा रहा. जब सभी सवारियां उतर गईं, तो बस के टायर के नीचे ओट लगाकर सवारियों ने चालक को भी बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर बस अड्डा की हालत खस्ता, चालक सहित यात्रियों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें-शिमला में आदमखोर तेंदुए ने 5 साल की मासूम को बनाया शिकार, जंगल से मिला बच्ची का सिर

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details