हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैनवाला के जंगल में शिकार करने गया व्यक्ति खुद हुआ शिकार, एक साथी भी जख्मी

पांवटा साहिब उपमंडल में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात तीन व्यक्ति सैनवाला के जंगल में शिकार करने गए थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ है.

Incident in paonta sahib
सैनवाला के जंगल में शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत.

By

Published : Jan 26, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 1:49 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत सैनवाला के जंगल में शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है‌. सूचना मिलते ही डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेनवाला के जंगल में मंगलवार देर रात को तीन लोग जंगल में शिकार करने गए हुए थे. इस दौरान रामेश्वर व गीता राम जंगल में एक ओर खड़े थे और एक व्यक्ति उनके विपरीत बंदूक के साथ खड़ा था. व्यक्ति को जैसे ही सामने से कोई आवाज आई तो उसने जानवर समझ कर उन पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया.

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जंगल में पहुंच गए देखा तो रामेश्वर व गीता राम खून से लथपथ झाड़ियों में पड़े हुए थे. रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि गीता राम को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.


घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने कहा कि सैनवाला के जंगल में शिकार करने गए तीन व्यक्तियों में से एक की गोली लगने से मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्जकर तीसरे साथी जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 26, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details