नाहन :जिला सिरमौर में सोमवार दोपहर बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटे तक नाहन सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के चलते पिछले कई दिनों से बढ़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. वहीं, यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.
दरअसल मौसम विभाग ने 25 से 30 जून तक सिरमौर जिला में भी येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन पिछले 3 दिनों में बारिश नहीं हुई. बावजूद इसके गर्मी और ज्यादा बढ़ गई थी. इसी बीच सोमवार को जोरदार बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
वहीं, यह बारिश किसानों के लिए भी वरदान साबित होगी, चूंकि इस जिला में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, जिसके लिए बारिश की काफी जरूरत रहती है. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक के अनुसार इस दौरान होने वाली बारिश धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.