हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ब्लैक लहसुन की पहली शिपमेंट Canada के लिए रवाना, डीसी सिरमौर ने दिखाई हरी झंडी

वीरवार को सिरमौर जिले से काले लहसुन को कनाडा निर्यात करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान डीसी सिरमौर ने प्रथम स्तर पर प्रशिक्षण के तौर पर निर्यात किए जा रहे काले लहसुन की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाकर कनाडा के लिए रवाना किया. काले लहसुन में (Black Garlic in Sirmaur) सफेद लहसुन की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा दोगुनी होती है. वहीं इसके कई फायदे और हैं...

Health Benefits of Black Garlic
ब्लैक लहसुन की पहली शिपमेंट Canada के लिए रवाना

By

Published : Jul 14, 2022, 5:22 PM IST

नाहन:कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) भारत द्वारा वीरवार को सिरमौर जिले से काले लहसुन को कनाडा निर्यात करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान डीसी सिरमौर ने प्रथम स्तर पर प्रशिक्षण के तौर पर निर्यात किए जा रहे काले लहसुन की पहली शिपमेंट को हरी झंडी दिखाकर कनाडा के लिए रवाना किया.

दरअसल जिला सिरमौर में उत्पादित होने वाले पार्वती किस्म के लहसुन की फर्मेंटेशन की जाती है, जिससे उसके रूप में परिवर्तन होता है. इस विधि द्वारा रूप परिवर्तित कर काले लहसुन में आम लहसुन के तुलना में 25 प्रतिशत तक औषधीय गुणों में बढ़ोतरी होती है. काले लहसुन में सफेद लहसुन की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा दोगुनी होती है.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिले में (Black Garlic in Sirmaur) लहसुन उत्पादन करने वाले किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह प्राकृतिक विधि से ही लहसुन का उत्पादन करें, ताकि जिला सिरमौर का लहसुन विश्व पटल पर अन्य देशों के लहसुन का मुकाबला कर सके. उन्होंने बताया कि काला लहसुन निर्यात करने वाली बीएच वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सहायता से जिला के किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों को लहसुन की फर्मेंटेशन के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसकी सहायता से वह जिले के अन्य किसानों से लहसुन एकत्रित कर उसे काले लहसुन के रूप में परिवर्तित कर सकेंगे.

डीसी सिरमौर ने बताया कि कनाडा सहित (black garlic in himachal) अन्य देशों में काला लहसुन की बहुत मांग है. यह काला लहसुन उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायक है. मोटापे को रोकता है. मधुमेह से लड़ता है. दिल की बीमारियों को नियंत्रित करने में सहायक है और शरीर की रोग प्रतिरोधक (Health Benefits of Black Garlic) क्षमता को बढ़ाता है. राम कुमार गौतम ने कहा कि आने वाले समय में सिरमौर से लहसुन के अतिरिक्त प्राकृतिक रूप से उगाई जा रही दालों व अन्य फसलों को भी विदेशों में निर्यात करने के लिए चयनित किया जाएगा.

वहीं, कृषि विभाग के मुताबिक यदि एक हेक्टेयर तक लहसुन का उत्पादन करने वाला किसान अपने 10 से 15 प्रतिशत भूमि में उगाए गए लहसुन को ब्लैक लहसुन के रूप में निर्यात करेगा, तो उसकी आमदनी में कई गुना बढ़ोतरी होगी. जिला सिरमौर में लगभग 4000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लहसुन की फसल का उत्पादन किया जाता है, जिससे लगभग 60,000 मीट्रिक टन फसल उत्पादित होती है.

ये भी पढे़ं-Blood Donation in Kinnaur: किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय में लोगों ने किया रक्तदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details