हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरिपुर खोल नाके का DSP ने किया निरीक्षण, नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

हरीपुर खोल नाके पर लोगों की आवाजाही ज्यादा बढ़ रही है. जिसकों देखते हुए रविवार को डीएसपी वीर बहादुर ने हरीपुर खोल नाके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को नशा तस्करों पर कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए गए हैं.

DSP Veer Bahadur inspected Haripur Khol area
डीएसपी वीर बहादुर ने निरीक्षण करते हुए

By

Published : Jul 26, 2020, 5:31 PM IST

पांवटा साहिब: जिला के हरिपुर खोल नाके पर नशा तस्करों की आवाजाही लगातर बढ़ती जा रही है. दरअसल हरियाणा से लोग इसी रास्ते से जिला में प्रवेश करते हैं, जिसको देखते हुए डीएसपी पांवटा और थाना प्रभारी सेवा सिंह ने खुद रविवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई अहम जानकारियां दी गई.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को नशा तस्करों पर कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिसकर्मियों को खुद की भी सुरक्षा करनी होगी.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा डीएसपी वीर बहादुर ने सभी तैनात पुलिसकर्मियों को टिप्स दिए, जिससे नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिलेगी. पुलिस को चकमा देने वाले शातिर बदमाशों पर भी पुलिस कर्मी कार्रवाई कर सकेंगे. गौरतलब है कि नशा तस्कर इसी रास्ते से अपना काला कारोबार चलाते हैं.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. जिसको देखते हुए डीएसपी वीर बहादुर हरिपुर खोल नाके पर जाकर पुलिस कर्मियों को आदेश पारित कर रहे हैं, ताकि बाहरी राज्यों से आ रहे नशा तस्करों पर नकेल कसी जाए. पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद डीएसपी पांवटा ने नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःविजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय

ABOUT THE AUTHOR

...view details