हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में डीसी डॉ. आरके परूथी की अध्यक्षता में बैठक, शी-हाट को लेकर हुई चर्चा

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि बाग पशोग में खोले गए शी-हाट को एक आदर्श हाट के रूप में विकसित करने की योजना है. जिला के अधिकतर किसान एवं महिलाएं भी इससे जुड़कर लाभ कमा सकें.

She haat in Nahan
नाहन में शी हाट

By

Published : Dec 21, 2020, 4:38 PM IST

नाहन:डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी की अध्यक्षता में सोमवार को नाहन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पच्छाद ब्लॉक के बाग पशोग में खोले गए प्रदेश के पहले शी-हाट को लेकर चर्चा की गई. अब इस शी-हाट में जिला के अन्य महिला समूह व किसान भी अपने उत्पाद बिक्री के लिए रख सकेंगे, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके.

शी-हाट का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

दरअसल हाल ही में 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस शी-हाट का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. शी-हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों के बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा यहां पर सिरमौरी व्यंजन भी उपलब्ध करवाए गए हैं. शी-हाट का संचालन महिलाओं के समूहों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब इस शी-हाट में जिला के अन्य विकास खंडों के महिला समूह और किसान भी अपने उत्पाद बिक्री के लिए रख सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

शी-हाट में महिलाओं को मिलेगा लाभ

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि बाग पशोग में खोले गए शी-हाट को एक आदर्श हाट के रूप में विकसित करने की योजना है. जिला के अधिकतर किसान एवं महिलाएं भी इससे जुड़कर लाभ कमा सकें. साथ ही सिरमौर की संस्कृति भी एक स्थान पर दिखाई पड़े.

बता दें कि बाग पशोग में जिला प्रशासन ने करीब 70 लाख रुपये की लागत से यह शी-हाट तैयार किया है, जहां पर ग्रामीण हाट, स्थानीय दुकान, रेस्तरां, अतिथि कक्ष, कौशल विकास केंद्र आदि उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढे़ं-शिमला में छात्र-अभिभावक मंच का प्रदर्शन, निजी स्कूलों पर लगाया मनमानी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details