हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम ने दोनों विधानसभा सीटों पर किया जीत का दावा, प्रत्याशियों के लिए कही ये बात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव पर जीत का दावा करते हुए कहा कि दोनों युवा प्रत्याशियों पर पार्टी हाईकमान ने जो भरोसा जताया है वो उस पर निश्चित तौर पर खरा उतरेंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Sep 30, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:47 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर दावा किया है कि बीजेपी धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी.पच्छाद में पार्टी प्रत्याशी रीना कश्यप के नामांकन दाखिल करवाने के लिए सोमवार को राजगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव से पहले भी ये दोनों सीटें भाजपा की थी और इस बार भी बीजेपी दोनों सीटों पर बेहतरीन मार्जन के साथ चुनाव जीतेगी.

सीएम ने कहा कि पच्छाद और धर्मशाला सीट से रीना कश्यप और विशाल नेहरिया ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही रीना कश्यप एक अच्छी नेत्री हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि रीना कश्यप पच्छाद सीट से अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगी. यही नहीं सीएम ने कहा कि इस बार जीत का अंतर पिछले चुनाव से अधिक होगा. धर्मशाला में भी युवा नेता को पार्टी ने टिकट दिया है और ये सीट भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दोनों सीटें पहले भी बीजेपी के पास थी और आने वाले समय में भी बीजेपी के पास ही रहेंगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details