हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब नगर परिषद को मिलेगा नया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, 20 फरवरी को होंगे चुनाव

उपायुक्त सिरमौर के निर्देश के अनुसार 20 फरवरी को पार्षद अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनेंगे. उपायुक्त सिरमौर से प्राप्त आदेशानुसार एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

City Council President and Vice President elections
एसडीएम पांवटा साहिब

By

Published : Feb 11, 2020, 5:55 PM IST

पांवटा साहिब:नगर परिषद पांवटा साहिब को जल्द अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल सकते हैं. उपायुक्त सिरमौर के निर्देश के अनुसार 20 फरवरी को पार्षद अपने नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनेंगे.

उपायुक्त सिरमौर से प्राप्त आदेशानुसार एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 20 फरवरी को होगा.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि 2 महीना पहले नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त सिरमौर नाहन के कार्यालय से प्राप्त आदेश व हिमाचल प्रदेश नगर पालिका नियम 2015 के उपनियम 89 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वह नगर परिषद पांवटा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवाएंगे.

उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को सुबह 11 बजे नगर परिषद के हॉल में एक बैठक होगी. इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षद निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

ये भी पढ़ें:JBT भर्ती में शामिल न किए जाएं बीएड डिग्री धारक, प्रशिक्षुओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details