नाहनः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को नहान स्थित माता बाला सुंदरी आईटीआई में तैयार किए जा रहे मास्क के कार्य का जायजा लिया. इस आईटीआई में चैरिटी के आधार पर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान आईटीआई की तरफ से डॉ. राजीव बिंदल को थ्री लेयर कपड़े के सैकड़ों मास्क भी भेंट किए गए.
दरअसल कोरोना की लड़ाई में फेस कवर यानी मास्क बनाने और इनके वितरण का कार्य हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युद्धस्तर पर कर रही है. अब तक महिला मोर्चा ने भी प्रदेश भर में करीब 9 लाख मास्क तैयार हो दिए हैं, जिसमें ऊना जिला में सबसे अधिक मास्क निर्मित किए गए हैं. इस कार्य में सेल्फ हेल्प समूह भी अपना अहम योगदान दे रहा हैं.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश भर में भाजपा ने मास्क निर्मित करने का कार्य एक बड़ी मुहिम के तौर पर किया जा रहा है.हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी, जिसमें महिला मोर्चा अग्रणी भूमिका निभा रहा है, पिछले कल तक करीब 9 लाख मास्क तैयार कर वितरित किए जा चुके हैं.