हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग...हिमाचल में अब तक बीजेपी महिला मोर्चा ने तैयार किए 9 लाख मास्क: बिंदल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को नहान स्थित माता बाला सुंदरी आईटीआई में तैयार किए जा रहे मास्क के कार्य का जायजा लिया

BJP himachal president rajeev bindal
हिमाचल में अब तक महिला मोर्चा ने किए 9 लाख मास्क तैयार

By

Published : Apr 21, 2020, 7:35 PM IST

नाहनः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को नहान स्थित माता बाला सुंदरी आईटीआई में तैयार किए जा रहे मास्क के कार्य का जायजा लिया. इस आईटीआई में चैरिटी के आधार पर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान आईटीआई की तरफ से डॉ. राजीव बिंदल को थ्री लेयर कपड़े के सैकड़ों मास्क भी भेंट किए गए.

दरअसल कोरोना की लड़ाई में फेस कवर यानी मास्क बनाने और इनके वितरण का कार्य हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युद्धस्तर पर कर रही है. अब तक महिला मोर्चा ने भी प्रदेश भर में करीब 9 लाख मास्क तैयार हो दिए हैं, जिसमें ऊना जिला में सबसे अधिक मास्क निर्मित किए गए हैं. इस कार्य में सेल्फ हेल्प समूह भी अपना अहम योगदान दे रहा हैं.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश भर में भाजपा ने मास्क निर्मित करने का कार्य एक बड़ी मुहिम के तौर पर किया जा रहा है.हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी, जिसमें महिला मोर्चा अग्रणी भूमिका निभा रहा है, पिछले कल तक करीब 9 लाख मास्क तैयार कर वितरित किए जा चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट

1000 से अधिक मास्क मंगलवार को भी आईटीआई से उपलब्ध करवाए गए हैं. नाहन में भी 11 सेल्फ हेल्प समूह सहित कई सिलाई सेंटर इस कार्य में जुटे हुए हैं. महिलाएं घरों में भी यह मास्क बना रही हैं. पूरे प्रदेश में यह मुहिम जोरों पर चली हुई है. डॉ. राजीव बिंदल ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अकेले ऊना जिला ने 1,75000 मास्क पिछले कल बन कर तैयार हैं.

यह एक मुहिम है, जिसके तहत मास्क, राशन, आरोग्य सेतु ऐप, पीएम केयर फंड व मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फंड के तहत भाजपा जोरो से कार्य कर रही है. लिहाजा इसे तेज गति से बनाने की मुहिम पूरे प्रदेश में शुरू की गई है, जिसमें जनता का अपार सहयोग चाहिए. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि हर घर में मास्क तैयार किया जाए और बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर न निकले.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ अभी लंबी जंग लड़नी है. इसलिए मास्क और सैनिटाइजेशन के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details