हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन (technical university hamirpur rise fees) ने फीस में बढ़ोतरी की है, जिसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. फीस बढ़ोतरी के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने वीरवार को हमीरपुर में धरना प्रदर्शन (ABVP Protest In Hamirpur) कर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ (protest against hptu hamirpur) जमकर नारेबाजी की.

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 23, 2021, 1:15 PM IST

ABVP Protest in hamirpur: एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ तकनीकी विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन (technical university hamirpur rise fees) ने फीस में बढ़ोतरी की है, जिसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है. फीस बढ़ोतरी के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने वीरवार को हमीरपुर में धरना प्रदर्शन (ABVP Protest In Hamirpur) कर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ (protest against hptu hamirpur) जमकर नारेबाजी की.

Himachal Weather Update : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 25 व 26 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश में 28 दिसंबर तक मौसम खराब रहने (himachal weather forecast) का पूर्वानुमान है. जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. बता दें कि प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है.

शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.

Gold Silver Price Today: सोने के दाम में गिरावट, चांदी हुई महंगी...यहां चेक करें आज का रेट

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के गुरुवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई है. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 46740 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Silver Price Today) 49080 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमतों मं तेजी आई है. आज चांदी की कीमत 65800 रुपये प्रति किलो ग्राम पहुंच गई है.


23 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में गुरुवार को अदरक 60 रुपये किलो के भाव बिक रही है. शिमला के बाजार में टमाटर (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं.

Petrol Diesel Rate in Himachal: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

Petrol Diesel Price Today 23 December 2021: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की अस्थिरता का असर फिलहाल घरेलू ईंधन कीमतों पर नहीं दिखाई दे रहा है. ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. लगातार 49वें दिन गुरुवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

आज की भागदौड़ और कश्मकश भरी जिंदगी में कुछ ही पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा याद रहते हैं. हिमाचल की राजनीति में साल 2021 जहां भाजपा के लिए उपचुवाव में 4 सीटों पर हार के बाद कुछ खट्टी यादों के साथ जुड़ा रहेगा. वहीं, कांग्रेस के लिए मीठी यादों के साथ खड़ा है, लेकिन प्रदेश के बाशिंदों के दिलों में राज करने वाले राजा साहब यानी वीरभद्र सिंह का दुनिया को अलविदा कहना सबको रुला गया. दूसरे शब्दों में कहें तो, बिछड़े कुछ इस (Virbhadra Singh Death) अदा से कि रुत ही बदल गई. ये शख्स सारे प्रदेश को वीरान कर गया. वहीं, बजट सत्र के दौरान पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ हुई अभद्रता को भूलना भी आसान नहीं होगा. प्रदेश की राजनीति में इस साल (Year Ender 2021) वो कौन सी 10 खबरें रहीं, साल के अंत में फिर आपको बताते हैं, जिनका ताल्लुक आपसे और हमसे रहा है.

JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं

जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.

विशाखापट्टनम नेवी बेस कैंप से लापता हुआ कांगड़ा का जवान, पिता ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री से लगाई गुहार

विशाखापट्टनम बेस कैंप (Visakhapatnam Navy Base Camp) से इंडियन नेवी का जवान केशव उपाध्याय (Kangra indian navy jawan missing) पिछले पांच दिनों से लापता है. कांगड़ा जिले के देहरा इलाके के पंगोली गांव निवासी नेवी के जवान का परिवार बेटे के लापता होने से गमगीन है. पिता ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बेटे का पता लगाने के लिए गुहार लगाई है.

Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. वे भाजपा की सरकार बनने पर भी 27 दिसंबर को 2017 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्राओं का जिक्र करना दिलचस्प रहेगा. पीएम मोदी चाहे शिमला आएं या मंडी अथवा बिलासपुर या कुल्लू, वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं.

ये भी पढ़ें : CM Jairam Kullu Tour: PM मोदी मंडी में करेंगे 11,279 करोड़ की विकासात्मक परियोजना का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details