मंडी: जिला मुख्यालय के साथ लगते नेला गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते पर बिछने वाली टाईलों के काम को एचआरटीसी के अधिकारियों ने रोकवा दिया है. ऐसे में एचआरटीसी और नगर परिषद एक बार फिर आमने-सामने खड़े हो गए हैं.
एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद तय रास्ते की वजह एचआरटीसी की जमीन पर बने रास्ते को चौड़ा करवा रही है. उन्होंने बताया कि इस बारे में नगर परिषद को दो महीने पहले पत्र लिखकर सूचित किया गया था, लेकिन ठेकेदार तय रास्ते से बाहर निगम की जमीन पर भी रास्ते को चौड़ा कराने का कार्य करवा रहा है.
नगर परिषद मंडी के ईओ बीआर नेगी ने बताया कि ये रास्ता 1994 का बना हुआ है और नगर परिषद इसे पक्का कराने का काम करवा रही है, ताकि पैदल चलने वालों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने बताया कि मौके पर जो काम रूकवाया गया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सड़क निर्माण को लेकर आपस में बहसबाजी करते अधिकारी
ठेकेदार का आरोप है कि काम रुकवाने आए अधिकारियों ने मौके पर टाईलें उखाड़ दी, जिससे उसका नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि ये आम रास्ता लोगों के पैदल चलने का है और उसी आधार पर यहां टेंडर लगाया गया है, लेकिन काम पूरा नहीं कर पा रहा हैं. साथ ही इस बारे में नगर परिषद को भी अवगत करवा दिया है, जबकि एचआरटीसी को इस बारे में नगर परिषद से कोई लिखित में पत्राचार करती, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.