सुंदरनगर: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की अति दुर्गम पंचायत डुमट बैहली के कमांद गांव में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयेजन किया गया. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Sundarnagar IPR Department aware people) के सांगल म्यूजिक ग्रुप गुलाड कलाकारों (Sangal music group Gulad Artists) द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से गांव के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.
यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में आयोजित किया (ipr department in Kamand Village) गया था. जिसमें पाठशाला कंमाद के प्रधानाचार्य अक्षय राणा, ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीन चौहान, पंचायत समिति सदस्य हेम चंद मौजूद रहें. इस अवसर पर गांव के लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हर घर नल योजना, हर खेत को पानी योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री हेल्थ केयर योजना, हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना और जनमंच की जानकारी दी