मंडी: पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा मंडी में द्वितीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसीटूडीसी मंडी संजय कुमार ने किया. 2 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन भीमा काली मंदिर परिसर में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों के 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
वहीं, इस मौके पर एसीटूडीसी संजय कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है.