मंडी: जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बड़ीधार पंचायत में विकास कार्यों की अनदेखी पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है. बड़ीधार पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य बजट के बावजूद लटकने पर एसएमसी ने कड़ा एतराज जाहिर किया है.
इस मामले को लेकर सेवानिवृत्त रेंज ऑफिसर पीर सहाय के नेतृत्व में एसएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और भवन निर्माण कार्य लटकने के बारे अवगत में करवाया. सेवानिवृत रेंज ऑफिसर पीर सहाय ने बताया कि वर्ष 2006 में यह स्कूल स्तरोन्नत हुआ था और ग्यारवीं व बारहवीं कक्षा के चार कमरों के लिए करीब चालीस लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं.