हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जिला के बल्ह में फिल्मी अंदाज में पलटी कार, ऐसे बची चालक की जान

जिला मंडी के रत्ती-लेदा सड़क मार्ग पर गांव बाल्ट में सोमवार को घटित हुआ है. हादसे के दौरान कार के मोड़ पर मुड़ते ही किसी चीज के साथ टकराने के कारण उछलती हुई पलट गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार के पीछे आ रही बाइक और सामने से आ रही बोलेरो जीप हादसा होने के कुछ सेकंड पहले रूक गए.

road accident in balh of mandi district
मंडी जिला में कार पलटी

By

Published : Jul 20, 2020, 6:47 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह के बाल्ट में एक कार फिल्मी अंदाज में अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी में हादसे का वीडियो कैद हो गया. दुर्घटना का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.

हादसा जिला मंडी के रत्ती-लेदा सड़क मार्ग पर गांव बाल्ट में सोमवार को घटित हुआ है. कार मोड़ पर मुड़ते ही किसी चीज के साथ टकराने के कारण उछलती हुई पलट गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार के पीछे आ रही बाइक और सामने से आ रही जीप हादसा होने के कुछ सेकंड पहले ही पीछे रूक गई.

वीडियो रिपोर्ट

जिस वजह दोनों वाहन हादसे के शिकार होने से बच गए. आवाज सुनते ही सड़क मार्ग से गुजर रहे और आसपास रहने वाले लोगों ने भागकर कार चालक की जान बचाई. इस दुर्घटना के कारण सड़क मार्ग पर लोगों का जमावड़ा भी लग गया.

ये भी पढ़ें:नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details