मंडी: हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह के बाल्ट में एक कार फिल्मी अंदाज में अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी में हादसे का वीडियो कैद हो गया. दुर्घटना का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.
हादसा जिला मंडी के रत्ती-लेदा सड़क मार्ग पर गांव बाल्ट में सोमवार को घटित हुआ है. कार मोड़ पर मुड़ते ही किसी चीज के साथ टकराने के कारण उछलती हुई पलट गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार के पीछे आ रही बाइक और सामने से आ रही जीप हादसा होने के कुछ सेकंड पहले ही पीछे रूक गई.