हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंजाब रोडवेज में बैठे युवक से नशे की बड़ी खेप बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के नेशनल हाईवे 21 पुंघ में नाकेबंदी के दौरान बस सवार युवक को 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सचिन उम्र 26 साल निवासी पालमपुर के रूप में हुई है.

By

Published : Jan 5, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:38 PM IST

police arrested one youth with charas in sundernagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के नेशनल हाईवे 21 पुंघ में नाकेबंदी के दौरान बस सवार युवक को 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सचिन उम्र 26 साल निवासी पालमपुर के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 पर मुख्य आरक्षी संजीव कुमार के नेतृत्व में वाहनों की चेंकिग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच पंजाब रोडवेज की मनाली से चंडीगढ़ जा रही बस को तलाशी के लिए रोका तो बस में बैठे एक युवक से 598 ग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो

डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान युवक को 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और कहां से ले जा रही थी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के बंजार में 1.605 किलोग्राम चरस के साथ 4 युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ सरकार उठाए सख्त कदम, कांग्रेस करेगी सहयोग- कुलदीप राठौर

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details