मंडी:जिला मंडी में इस बार रंगों का उत्सव फीका ही रहेगा. मंडी शहर में होली पर्व तो मनाया जाएगा, लेकिन मंडी की होली का मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक सेरी मंच पर होने वाली डीजे पार्टी इस बार आयोजित नहीं की जाएगी.
बता दें कि आयोजकों ने जनहित में यह फैसला लिया है जिससे कि लोग सुरक्षित रहें. यह फैसला लेने का मुख्य कारण कोरोना वायरस का खौफ है. बता दें कि मंडी शहर के बीचोंबीच ऐतिहासिक सेरी मंच पर होली अवसर पर एनआईआईटी की तरफ से धर्मेंद्र राणा डीजे पार्टी आयोजित करते हैं जिसमें मंडी शहर के अलावा हिमाचल व पड़ोसी राज्यों के युवा भी खूब धमाल मचाते हैं. इस उत्सव में दूर-दूर से युवा होली का आनंद लेने पहुंचते है.
आयोजक धर्मेंद्र राणा का कहना है कि होली उत्सव के लिए हर बार की तरह इस बार भी डीजे पार्टी के लिए सभी प्रकार की अनुमतियां प्रशासन से ले ली गई है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए जनहित में यह आयोजन न करवाने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस बार कुछ अलग तरीके से डीजे पार्टी आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सब अधूरा रह गया है.
बता दें कि वर्ष 2003 में इस इवेंट की शुरूआत के पीछे आईडिया यह था कि शहर के सभी युवा अपने परिजनों के सामने शहर के एक ही स्थान पर होली उत्सव मनाने पहुंचे और होली पर होने वाले हुड़दंग को रोका जा सके. आयोजक धर्मेंद्र राणा ने बताया कि 2003 से मंच पर हर साल यह आयोजन होता आ रहा है, लेकिन इस बार एतिहातन यह आयोजन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामला: आरोपी जैदी की जमानत याचिका रद्द, CBI ने मांगा समय