सुंदरनगर: मंडी जिला की सिराज घाटी में शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर का एक युवक 22 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने के बहाने बद्दी ले गया. बद्दी में युवक ने युवती से शादी की बात कह कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई.