धर्मपुर/मंडी: मजदूर यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर गुरुवार को धर्मपुर खण्ड में मनरेगा मजदूरों ने वार्ड और पंचायत स्तर पर प्रदर्शन किए. ग्राम पंचायत सरी में यूनियन के खंड अध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
वहीं, मजदूर संगठन सीटू के जिला प्रधान व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को भदेहड़ और देवगढ़ पंचायत के सात स्थानों पर प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी फैसले ले रही है और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव किए जा रहे हैं.
निजीकरण का किया विरोध
साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बड़ी-बड़ी कम्पनियों को बेचा जा रहा है. जिसके विरोध में आज देश भर में मजदूर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को 120 दिनों का रोजगार नहीं मिल रहा है और मजदूरों को दैनिक मजदूरी भी बाकियों की तुलना में कम दी जा रही है.
इसलिए यूनियन की मांग है कि मनरेगा मजदूरों को भी 275 रुपये दिहाड़ी दी जाए. महिला मजदूरों को बोर्ड से वॉशिंग मशीन देनी वाली सेवा फिर से बहाल की जाए और तीन वर्षों से लंबित सामान का वितरण मजदूरों को जल्दी किया जाए.