हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिनें उत्साहित, देर शाम च्रंदमा को देखने के बाद खोलेंगी व्रत

पति की लंबी आयु के लिए वीरवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा है. छोटी काशी मंडी के बाजार में करवा चौथ को लेकर रौनक लगी रही. सुबह से ही बाजार में मेहंदी लगाने व सजने संवरने का दौर चलता रहा.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:39 PM IST

Karvachauth celebration in Mandi

मंडीः पति की लंबी आयु के लिए वीरवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा और दिनभर व्रत को लेकर सुहागिनें उत्साहित रहीं. पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर देर शाम चांद को अर्घ्य देने के बाद ही सुहागिनें यह व्रत खोलेंगी. दिनभर इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहा.

छोटी काशी मंडी के बाजार में करवा चौथ को लेकर रौनक लगी रही. सुबह से ही बाजार में मेहंदी लगाने व सजने संवरने का दौर चलता रहा. बाजार भी विशेष रूप से सिर्फ करवा चौथ को लेकर ही सजे रहे. दिनभर शॉपिंग के दौर के बाद शाम को करवा चौथ को लेकर पूजा अर्चना की गई.

वीडियो.

सामूहिक रूप से हुई इस पूजा अर्चना में महिलाओं ने भाग लिया और पति की दीर्घायु की कामना की. पहली बार करवा चौथ व्रत रखने वाली सुहागिनें बेहद उत्साहित दिखी. इनका कहना है कि वह पहली बार सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रख रही हैं.

महिलाओं का कहना है कि यह उनके लिए अलग अनुभव है. स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने पति की लंबी आयु व सुखी दांपात्य जीवन के लिए करवा चौथ व्रत रख रही हैं. मान्यता है कि करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे 16 श्रृंगार करके ही पूजा में बैठती हैं. जिन महिलाओं का पहला करवा चौथ है उन्हें शादी का जोड़ा पहनकर करवा चौथ पूजन करना शुभ माना जाता है. अब महिलाएं पूजा अर्चना करने के बाद रात को जब चांद निकलेगा तो उसको अर्घ्य देकर करवा चौथ का व्रत तोड़ेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details