करसोग:भारी बारिश से रामपुर मार्ग पर बेहना के समीप बुधवार देर रात को भूस्खलन हो गया. इस दौरान पहाड़ी से बड़ी चट्टाने गिरकर सड़क पर आ गई. जिससे वीरवार दोपहर तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही. यहां देर रात को भूस्खलन के बाद सड़क बंद होने से ट्रैफिक जाम रहा. जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सुबह इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी डिवीजन को दी गई, जिसके बाद कई घंटों तक मशक्कत करनी के बाद सड़क को यातायात के लिए खोला गया. हालांकि, सड़क पर आई बड़ी चट्टानों को अभी तक तोड़ा नहीं गया है. इन्हें अब ब्रेकर की मदद से तोड़ा जाएगा. इस बारे में विभाग ने आदेश जारी कर दिए. पीडब्ल्यूडी डिवीजन अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज ने बताया बारिश में देर रात बेहना के पास भूस्खलन हो गया था. इस दौरान बड़ी बड़ी चट्टाने सड़क पर आ गई. जिस कारण सड़क बंद रही. उन्होंने कहा कि जेसीबी भेजकर दोपहर बाद सड़क को खोल दिया गया. जिसके बाद करसोग-रामपुर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.