मंडी: शनिवार को हिमाचल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित (HP Board 12th Result 2022) किए. जिसमें मंडी की निशा ने प्रदेश भर में 8वां स्थान हासिल किया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. हर स्ट्रीम में ज्यादातर टॉपर्स लड़कियां ही हैं. मंडी जिले में भी बेटियों ने ही रिजल्ट में बाजी मारी है. मंडी की निशा ने जिले में टॉप (mandi topper nisha) किया है जिसकी हर ओर चर्चा है. क्योंकि निशा एक ऑटो चालक की बेटी है. मंडी जिले के कुल 6 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है. इनमें से 5 छात्राएं हैं.
ऑटो चालक की बेटी स्टेट टॉपर्स में शामिल-मंडी शहर के स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर की छात्रा निशा ने 500 में से 485 अंक हासिल (HP board Mandi Topper) किए हैं. 97 फीसदी अंक हासिल करके वो स्टेट टॉपर्स की सूची में 8वें स्थान पर है. निशा के पिता संदीप कुमार ऑटो (auto driver daughter gets 8th rank) चलाते हैं. निशा अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचर्स के अलावा माता-पिता को देती हैं.
हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में निशा ने हासिल की 8वीं रैंक बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते हैं पिता-निशा के पिता संदीप कुमार का सपना है कि उनकी बेटी डॉक्टर बने. इसके लिए निशा तैयारी भी कर रही है. कोचिंग के अलावा वो घर पर पढ़ाई करके अपने पिता के सपने को साकार करने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
मंडी जिले की बेटियों का कमाल-प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने फिर से परचम लहराया है. इस बार की स्टेट टॉपर घुमारवीं की वाणी गौतम हैं. जिन्होंने 494 अंकों के साथ इस साल की टॉपर बनी हैं. प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाने वाले कुल 92 विद्यार्थी हैं जिसमें 76 छात्राएं और सिर्फ 16 छात्र हैं. हिमाचल के साथ ही मंडी की बेटियों ने भी कमाल किया है. मंडी के 6 होनहारों ने मैरिट में स्थान पाया है, जिनमें 5 छात्राएं हैं.
मंडी के सरकारी स्कूलों के लगभग 12 हजार और निजी स्कूलो के करीब 4 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिला मंडी के टॉपर्स की सूची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंजियारा से सांइस संकाय में अमित कुमार 97% अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया है. स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर मंडी की निशा ने 97% अंकों के साथ आठवां स्थान, दिशा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौंतडा की सेजल ठाकुर ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां स्थान, रूट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आर्शिया गुप्ता ने 96.6% अंकों के साथ आठवां स्थान, कॉमर्स संकाय में रूट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साहिबा कश्यप ने 95.8% अंकों के साथ आठवां स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर की तनीषा शर्मा ने आर्ट संकाय में 97 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें : HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी