हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवान पर हमला, बाइक भी जलाई

कोरोना संकट के बीच ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान पर एक शख्स ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित को मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया.

Homeguard jawan attacked
होमगार्ड जवान पर हमला

By

Published : May 10, 2020, 7:24 PM IST

Updated : May 10, 2020, 7:42 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में कोरोना संकट के बीच अपनी सेवा दे रहे होमगार्ड जवान पर हमले का मामला सामने आया है. ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान पर एक शख्स ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं शख्स ने होमगार्ड के जवान की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड जवान को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां जवान का इलाज चल रहा है. घायल होमगार्ड जवान बीरबल सिंह निवासी हराबाग सुंदरनगर ने पुलिस को बताया कि वे ट्रैफिक डयूटी पर तैनात थे. ड्यूटी से वापस लौटते समय वह अपनी दुकान हराबाग पर कुछ समय के लिए रूका.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान एक कार दुकान के बाहर आकर रूक गई. कार सवार एक युवक वहां पास में ही शौच करने लगा. मना करने पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इतने में युवक ने बीरबल सिंह पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. युवकों ने होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

मौके पर मौजूद प्रेम राज पुत्र हरी सिंह ने पीड़ित होमगार्ड के जवान को बचाया. इस दौरान आरोपी ने बीरबल सिंह के बाइक को भी फूंक डाला. आरोपी की पहचान चिरंजी निवासी सुंदरनगर के तौर पर हुई है. पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित को मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में इलाज करवाया. वहीं, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कार को जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में यहां दिख रही एक भारत की तस्वीर, आपसी भाईचारे के साथ कोरोना से जंग

Last Updated : May 10, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details