हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग, लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल जागरूकता मंच ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुंरत धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने तनेहड़ में खेल मैदान के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग उठाई है.

Himachal Jagrukta Manch
हिमाचल जागरूकता मंच

By

Published : Aug 4, 2020, 8:21 PM IST

धर्मपुर: हिमाचल जागरूकता मंच ने एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में हिमाचल जागरूकता मंच ने तुंरत धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग उठाई है.

हिमाचल जागरूकता मंच के अध्यक्ष सुनील कटवाल ने कहा कि धर्मपुर में लाइब्रेरी पुस्तकालय न होने के कारण बच्चों को अपनी तैयारी करने के लिए चंडीगढ़, दिल्ली, मंडी व हमीरपुर इत्यादि जाना पड़ता है. इससे छात्रों का पैसा व समय बर्बाद होता है. अगर यहां पर लाईब्रेरी खुलती है तो फिर बच्चों के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लाइब्रेरी में जाकर लोग भी किताबें पढ़ सकते हैं.

वीडियो

हिमाचल जागरूकता मंच ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुंरत धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग की है. धर्मपुर के लोग काफी समय से लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने तनेहड़ में खेल मैदान के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है.

खेल मैदान का काम शुरू न होने के कारण युवाओं को खेलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल जागरूकता मंच ने तुंरत इसका कार्य शुरू करवाने की भी मांग की है. इस मांग को लेकर हिमाचल जागरूकता मंच ने सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है.

ये भी पढ़ें-राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

ये भी पढ़ें-नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details