धर्मपुर: हिमाचल जागरूकता मंच ने एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में हिमाचल जागरूकता मंच ने तुंरत धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग उठाई है.
हिमाचल जागरूकता मंच के अध्यक्ष सुनील कटवाल ने कहा कि धर्मपुर में लाइब्रेरी पुस्तकालय न होने के कारण बच्चों को अपनी तैयारी करने के लिए चंडीगढ़, दिल्ली, मंडी व हमीरपुर इत्यादि जाना पड़ता है. इससे छात्रों का पैसा व समय बर्बाद होता है. अगर यहां पर लाईब्रेरी खुलती है तो फिर बच्चों के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लाइब्रेरी में जाकर लोग भी किताबें पढ़ सकते हैं.
हिमाचल जागरूकता मंच ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुंरत धर्मपुर में उपमंडल स्तरीय लाइब्रेरी खोलने की मांग की है. धर्मपुर के लोग काफी समय से लाइब्रेरी की मांग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने तनेहड़ में खेल मैदान के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है.