हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सकलाना-संधोल में आए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक, धर्मपुर हुआ कोरोना मुक्त

धर्मपुर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. सकलाना व संधोल में आए कोरोना पॉजिटिव दोनों व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. सकलाना अब फ्री कंटेंनमेंट जोन जोन घोषित कर दिया गया है.

Dharampur became corona free - SDM
धर्मपुर हुआ कोरोना मुक्त

By

Published : Jun 20, 2020, 7:01 PM IST

धर्मपुर\मंडी : उपमंडल के सकलाना व संधोल में आए कोरोना पॉजिटिव दोनों व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि अब धर्मपुर कोरोना मुक्त हो गया है. जिला के लिए ये राहत की खबर है.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. साथ ही धर्मपुर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि सकलाना अब फ्री कंटेंनमेंट जोन जोन घोषित कर दिया गया है. सुनील वर्मा ने कहा कि जो भी लोग बाहरी राज्यों से या रेड जोन से आ रहे हैं, उनको अलग रखा जा रहा है. साथ ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही घर भेजा जा रहा है.

एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कि वह सरकार व प्रशासन के बताए गए नियमों का पालन करें. एहतिहात के तौर पर मुंह पर मास्क लगाकर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सकें.

एसडीएम ने कहा कि बिना मास्क के कोई बाजार में घूमता पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को आदेश दिए कि वह अपने-अपने कार्यलयों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें. आफिसों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने दें. उन्होंने कहा कि पुलिस को भी ये आदेश जारी किए हैं कि बाजार में कहीं भी भीड़ इक्टठी न होने दें.

ये भी पढ़ें:हजारों छात्रों को मिला सुनहरा मौका, प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई डीएलएड की आवेदन तिथि

ABOUT THE AUTHOR

...view details