हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पती-पत्नी का झगड़ा निपटाने गई महिला कांउसलर की पिटाई, मायके पक्ष की भी हुई धुनाई

हिमाचल प्रदेश महिल सरंक्षण अधिकारी सर्कल भराड़ू प्रोजेक्ट ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सोमवार को भराड़ू क्षेत्र के एक गांव में काउंसलिंग के लिए गई थी. जहां पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का मामला विचाराधीन है. काउंसलिंग के लिए मायके पक्ष से पिता, बहन व अन्‍य रिश्‍तेदार भी साथ थे.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 4:18 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

मंडी: जोगिंद्रनगर के भराड़ू क्षेत्र में सोमवार को परिवारिक विवाद को हल करने के लिए पति-पत्‍नी की काउंसलिंग करने गई महिला संरक्षण अधिकारी व मायके पक्ष के लोगों की ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने डंडों से पिटाई कर डाली.
पिटाई से अधिकारी समेत अन्‍य लोगों को चोटें आई हैं. जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हिमाचल प्रदेश महिल सरंक्षण अधिकारी सर्कल भराड़ू प्रोजेक्ट ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सोमवार को भराड़ू क्षेत्र के एक गांव में काउंसलिंग के लिए गई थी. जहां पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का मामला विचाराधीन है. काउंसलिंग के लिए मायके पक्ष से पिता, बहन व अन्‍य रिश्‍तेदार भी साथ थे.

अपना परिचय देने के बाद महिला अधिकारी ने सास से बात की. इस बीच बहू अपने रोजमर्रा का सामान अपने कमरे में निकाल रही थी. इतने में पति, सास, ससुर और देवर एकदम से कमरे में गए और उससे मारपीट करके बाहर निकाल दिया. विवाद बढ़ता देख काउंसलिंग अधिकारी और महिला के मायके पक्ष के लोग वापस आने के लिए सीढ़ियां उतरे थे. इतने में महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने रास्ता रोकर कर गाली गलौच शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी.

डीएसपी पधर मदनकान्त ने बताया कि पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details