हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SP मंडी के आवास पर काम करने वाली महिला ने नहीं निगला था जहरीला पदार्थ, मामले में कई खुलासे

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के मंडी स्थित आवास से उनकी दो अंगूठियां गुम होने के मामले में सोमवार को नया खुलासा हुआ है. जांच के अनुसार एसपी की अंगूठियां 17 अगस्त के बजाए 15 अगस्त को ही गुम हो गई थीं. वहीं, मामले की जांच के दौरान की गई पूछताछ के बाद एसपी मंडी के आवास में काम करने वाली जिस महिला ने जहरीला पदार्थ निगलने की बात कही थी. उसकी मेडिकल और एफएसएल रिपोर्ट में भी अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार महिला की मेडिकल रिपोर्ट में किसी प्रकार का कोई जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है.

Case of missing two rings of SP Mandi
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री

By

Published : Sep 6, 2021, 7:43 PM IST

मंडी:एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के मंडी स्थित आवास से उनकी दो अंगूठियां गुम होने के मामले में सोमवार को नया खुलासा हुआ है. अभी तक की गई जांच के अनुसार एसपी की अंगूठियां 17 अगस्त के बजाए 15 अगस्त को ही गुम हो गई थीं, जबकि एसपी 17 अगस्त को सुंदरनगर के करनोड़ी रेस्ट हाउस में ठहरी थीं. जिसके 15 दिनों के बाद यह अंगूठियां सुंदरनगर स्थित वन विभाग के करनोड़ी रेस्ट हाउस के वीवीआईपी सेट से बरामद हुई थी.

मामले को लेकर गठित की गई एसआईयू की टीम की जांच के अनुसार अलग-अलग वीडियो फुटेज को बारीकी से देखने के बाद एसपी मंडी 13 व 14 अगस्त को भुंतर हवाई अड्डे और 15 अगस्त को मंडी शहर के सेरी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रही.

वहीं, 15 अगस्त को ही एसपी आवास में काम करने वाली महिला का पति भी बिना किसी कारण एसपी के मंडी आवास में पहुंचा था. 17 अगस्त को सुंदरनगर के एक डायनिंग प्लेस से मिले वीडियो फुटेज के अनुसार रात्रि भोजन के समय एसपी के हाथ में कोई भी अंगूठी नहीं थी. रात्रि भोज के बाद एसपी मंडी सीधे करनोड़ी रेस्ट हाउस गई थी. जिससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि अपनी सुंदरनगर यात्रा के दौरान एसपी के हाथ में कोई अंगूठी नहीं थी.

वहीं, मामले की जांच के दौरान की गई पूछताछ के बाद एसपी मंडी के आवास में काम करने वाली जिस महिला ने जहरीला पदार्थ निगलने की बात कही थी. उसकी मेडिकल और एफएसएल रिपोर्ट में भी अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार महिला की मेडिकल रिपोर्ट में किसी प्रकार का कोई जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है.

उसे कथित तौर पर फिनाइल का सेवन करने के बाद सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने सोमवार को मंडी में बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-सरकार संस्थानों का कर रही है भगवाकरण, सीएम आवास का करेंगे घेराव: युवा कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details