सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर अस्पताल में महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर गर्भाशय (ओवरी) से 5 किलो ग्राम की रसौली को निकाला है. महिला पिछले दो वर्षों से परेशान थी. सिविल अस्पताल सुंदरनगर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता जम्वाल ने बताया कि सुंदरनगर के जड़ोल निवासी गंभरी देवी पिछले 2 वर्ष से पेट दर्द से परेशान थी. जांच करने पर पाया गया कि गंभरी देवी के पेट में रसौली है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण महिला का ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं है.
खतरे से बाहर हैं गंभरी देवी
डॉक्टर्स की टीम ने शुक्रवार को सावधानी पूर्वक महिला का ऑपरेशन कर गर्भाशय (ओवरी) से 5 किलो की रसौली निकाली गई, जिसका साइज 25×18 बताया जा रहा है. ऑपरेशन के बाद गंभरी देवी खतरे से बाहर है और पूरी तरह स्वस्थ है. डॉक्टरों की टीम गंभरी देवी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.