मंडी: जिला मंडी के चहुमुखी विकास के लिए नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. प्लान के अनुसार क्षेत्र की सभी 15 वार्डों के समुचित विकास के लिए योजनाएं होगी. इन योजनाओं के अंतर्गत रोपवे का निर्माण किया जाएगा. शहर में चैनेलाइजेशन की जाएगी. एंबुलेंस रोड़, शौचालयों का जिणौद्धार, पार्क एवं पार्किंग स्थल को विकसित किया जाएगा. गलियों, नालियों व सड़कों की मरम्मत करवाने के कार्य किए जाएंगे.
सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह फैसले लिए गए. नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि मंडी को नगर निगम बनाने में यहां की सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका रही. सुमन ठाकुर ने कहा कि जरूरत के समय सामाजिक संस्थाओं ने नगर परिषद को सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान व उसके बाद सभी सामाजिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा है.
मंडी शहर में लॉन्च होगी 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे
रोटरी कल्ब के अध्यक्ष कुशहाल ठाकुर ने कहा कि रोटरी कल्ब मंडी शहर में 25 इलैक्ट्रिक रिक्शे लॉन्च करने जा रहा है ताकि प्रदूषण रहित वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आर्किषत करने के लिए मंदिरों की कनेक्टिविटी की जाए. शहर में सुनियोजित विकास कार्य किए जाए.