कुल्लू: गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आशुतोष गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल के नाम दिए गए इस ज्ञापन में उझी घाटी में साहसिक खेलों के कारोबार को निजी कंपनियों के हाथों सौंपने का विरोध किया गया. जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोहित महाजन ने बताया कि यहां पर कारोबार निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है. जिससें घाटी के हजारों युवाओं के रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा.
इससे पहले भी साहसिक कारोबार से जुड़े युवाओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की थी. उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके हकों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. रोहित महाजन ने कहा कि मनाली के साथ लगते इलाकों में भी एक बड़ी कंपनी को साहसिक खेलों का कारोबार करने की अनुमति दे दी गई और इसमें स्थानीय एसोसिएशन की भी कोई अनुमति नहीं ली गई. ऐसे में छोटे कारोबारियों पर इसका काफी बुरा असर होगा.