हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में साहसिक खेलों को निजी कंपनियों को सौंपने पर विरोध शुरू, युवा कांग्रेस ने इन्हें सौंपा ज्ञापन

पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक खेलों को अब निजी कंपनियों को देने पर युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी. युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. इसमें बाहरी कंपनियों को दी गई अनुमति को खारिज करने की मांग की गई.

युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस

By

Published : Aug 19, 2021, 4:29 PM IST

कुल्लू: गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आशुतोष गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल के नाम दिए गए इस ज्ञापन में उझी घाटी में साहसिक खेलों के कारोबार को निजी कंपनियों के हाथों सौंपने का विरोध किया गया. जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोहित महाजन ने बताया कि यहां पर कारोबार निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है. जिससें घाटी के हजारों युवाओं के रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा.

इससे पहले भी साहसिक कारोबार से जुड़े युवाओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की थी. उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके हकों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. रोहित महाजन ने कहा कि मनाली के साथ लगते इलाकों में भी एक बड़ी कंपनी को साहसिक खेलों का कारोबार करने की अनुमति दे दी गई और इसमें स्थानीय एसोसिएशन की भी कोई अनुमति नहीं ली गई. ऐसे में छोटे कारोबारियों पर इसका काफी बुरा असर होगा.

रोहित महाजन ने कहा कि अब युवा कांग्रेस स्थानीय युवाओं के पक्ष में आई और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है. जिसमें मांग रखी गई है कि बाहरी राज्यों की कंपनियों को अनुमति नहीं दी जाए. अगर सरकार कंपनियों की अनुमति को खारिज नहीं करती तो 10 दिनों के बाद युवा कांग्रेस हड़ताल करेगी.

ये भी पढ़ें:रामशिला में सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

ये भी पढ़ें:कोरोना पर काबू पाने के लिए CM जयराम का बड़ा फैसला! सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details