हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2100 महिलाओं ने वोटर कार्ड हाथ में लेकर डाली नाटी, मतदान जागरूकता का दिया संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी  यूनुस ने कहा कि जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रभावी संदेश देने के लिए मेगा नाटियों का आयोजन किया जा रहा है. कुल्लू में 8 मई को आयोजित मेगा नाटी में 5250 महिलाओं ने भाग लेकर जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन किया.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

By

Published : May 11, 2019, 8:23 PM IST

Updated : May 11, 2019, 8:36 PM IST

कुल्लू: आनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए नाटी का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय आनी मेले के समापन के मौके पर 2100 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में वोटर कार्ड लेकर जनता को मतदान जागरूकता का संदेश दिया.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

मेले के समापन समारोह के साथ नाटी का शुभारंभ सहायक आयुक्त एसपी जसवाल ने किया. इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए जसवाल ने कहा कि मेले हमारी परंपराओं, लोक मान्यताओं, मूल्यों तथा संस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इनके आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा व मेलजोल बढ़ता है.

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि इस बार लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लक्ष्य के साथ पहले दिन से ही प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तरों पर गठित स्वीप की टीमें दिन-रात मेहनत करके लोगों को मतदान का महत्व समझा रही हैं और साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से मतदान करने का आग्रह भी कर रही हैं.

मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कहा कि जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रभावी संदेश देने के लिए मेगा नाटियों का आयोजन किया जा रहा है. कुल्लू में 8 मई को आयोजित मेगा नाटी में 5250 महिलाओं ने भाग लेकर जिले का नाम प्रदेश व देश में रोशन किया. यह नाटी इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज की गई है. जो जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है.

Last Updated : May 11, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details