हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली के कोठी में हिमखंड गिरने से ग्रामीणों में खौफ, सड़क बंद होने से परीक्षार्थी परेशान

मनाली के कोठी में हिमखंड गिरने से ग्रामीणों में खौफ सड़क बंद होने से परीक्षार्थी परेशान

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड

By

Published : Mar 4, 2019, 8:45 PM IST

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते कोठी गांव में शाम के समय पहाड़ी से भारी हिमखंड नीचे आ गिरा. जिसके चलते कोठी, सोलंग नाला सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.

मनाली के कोठी में गिरा हिमखंड

वहीं, लाहौल घाटी के करपट में भी हिमखंड गिरने से एक पुल ध्वस्त हो गया. लाहौल घाटी के लोगों को पुल की सुविधा न मिलने के कारण पैदल ही पहाड़ी को पार करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय एक बार फिर सोलंग नाला व कोठी गांव में बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. बीते दिनों हुई बर्फबारी से कोठी गांव में 4 से 5 फीट बर्फ जमा हो चुकी है.

मनाली की उझी घाटी के कोठी व सोलग गांव में सबसे अधिक बर्फ गिरी है. यहां घरों की छतों से बर्फ गिरने के कारण एक मंजिल तक घर ढंक गए हैं. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी से पानी के स्रोत भी बर्फ में दब गए हैं. बर्फबारी के कारण ग्रामीणों में खौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details