कुल्लूः देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है. कुल्लू में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बचाव को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि कुल्लू में प्रवेश करने वाले सैलानियों व बाहरी राज्यों के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.
वहीं, बैठक में यह भी कहा गया कि पर्यटकों के स्वास्थ्य जांच के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुल्लू में घूमने आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच भी कुल्लू अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्रों में करवाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा वर्करों को निर्देश दिया गया है कि जो पर्यटक या बाहरी लोग गांव में आ रहे हैं. उनकी भी स्वास्थ्य की जांच करवाएं.