हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से डरें नहीं, सावधानी बरतें- सीएमओ कुल्लू

कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि कुल्लू में प्रवेश करने वाले सैलानियों व बाहरी राज्यों के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.

kullu corona virus
सीएमओ कुल्लू कोरोना वायरस

By

Published : Mar 17, 2020, 5:11 PM IST

कुल्लूः देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है. कुल्लू में भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बचाव को लेकर लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि कुल्लू में प्रवेश करने वाले सैलानियों व बाहरी राज्यों के लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.

वीडियो.

वहीं, बैठक में यह भी कहा गया कि पर्यटकों के स्वास्थ्य जांच के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुल्लू में घूमने आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच भी कुल्लू अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्रों में करवाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा वर्करों को निर्देश दिया गया है कि जो पर्यटक या बाहरी लोग गांव में आ रहे हैं. उनकी भी स्वास्थ्य की जांच करवाएं.

सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा का कहना है कि जिला में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर सचेत है. उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर लोगों में बहुत ही भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इससे लोगों में खौफ पैदा हो रहा है जबकि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है और कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है.

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में जिला कुल्लू में इन दिनों अफवाहों का बाजार भी गर्म है. आए दिन लोग एक दूसरे से यह जान रहे हैं कि उनके आसपास के क्षेत्र में कोई व्यक्ति कोरोना से प्रभावित तो नहीं है. वहीं इस झूठी अफवाह ने स्वास्थ्य विभाग के बीच नाक में दम कर रखा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर ऐसा कोई भी संक्रमण का मामला देखने को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस पर CM जयराम की पीसी, बोले: हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details