कुल्लू: बॉलीवुड की 'क्वीन' कही जाने वालीं कंगना रनौत आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था. कंगना पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार को अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कंगना रनौत ने सुबह सबसे पहले अपने कुलदेवी व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और उसके बाद कन्या पूजन भी किया.
कंगना ने जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के जरिए कंगना ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू का भी जिक्र किया. कंगना ने गाना गाकर शहीदों को नमन किया.
कंगना रनौत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज उनकी शहादत के कारण ही भारत आजादी के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में हमेशा ही उनके दिल में खास जगह है. गौर रहे कि बीते दिन भी कंगना रनौत ने थाली बजाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का सम्मान किया था.
कंगना हमेशा से अपनी जिंदगी में काफी बेबाक रही हैं. अक्सर कंगना बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों से भिड़ते देखा गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार फिल्म 'पंगा' में दिखा ई दी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. कंगना के आने वाले प्रोजेक्ट्स 'थलाइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:जनता कर्फ्यू में बिलासपुर पुलिस ने निभाई अहम भूमिका