कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों नाले में बाढ़ आने से जहां 4 लोग लापता हो गए हैं. वहीं, प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur) भी वीरवार को कसोल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी राहत कार्यों का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यहां पर ग्रामीणों को राहत देने के लिए अस्थाई पुल की भी व्यवस्था की जाए. इसके अलावा रेस्क्यू का कार्य भी तेज किया जाए, ताकि जो लोग लापता हो गए हैं उनके बारे में भी जानकारी मिल सके.
इस दौरान ग्रामीणों ने भी एक मांग पत्र (Mahender Singh Thakur reached Kasol) भी जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को सौंपा और कहा कि यहां पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. उस पर भी प्रदेश सरकार विचार कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें. इसके अलावा गांव से होकर जो बिजली की एचटी लाइन गुजर रही है उसे भी यहां से बदला जाए. चोज के गांववासियों ने इसके अलावा नाले के दोनों किनारों पर कंक्रीट वॉल लगाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में बाढ़ के खतरे से बचा जा सके.