हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन मंत्री ने सुनीं प्रवासी मजदूरों की समस्याएं, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

मंगलवार को मनाली के परिधि गृह में प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. इस दौरान वन मंत्री ने कर्नाटक व अन्य राज्यों के श्रमिकों का भी हाल जाना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

By

Published : May 12, 2020, 7:20 PM IST

himachal forest minister on labour
himachal forest minister on labour

कुल्लूः वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली के परिधि गृह में प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. मूल प्रवाह अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज कुल्लू के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली में बड़ी संख्या में नेपाली श्रमिक कई सालों से कार्य कर रहे हैं. बागवानी और अन्य कार्यों में इन श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.

प्रवासी श्रमिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने अब लॉकडाउन और कर्फ्यू में भी इन सभी कार्यों को मंजूरी प्रदान कर दी है. अब श्रमिकों को जिला में काफी रोजगार मिल रहा है. गोविंद सिंह ने कहा कि बिहार और अन्य सभी राज्यों के श्रमिकों के लिए भी अब बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में बाहरी राज्यों के श्रमिकों की हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है.

इस दौरान वन मंत्री ने कर्नाटक व अन्य राज्यों के श्रमिकों का भी हाल जाना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वन मंत्री ने कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव कदम उठा रही है.

कोविड-19 फंड में वन मंत्री को सौंपे चेक

कोरोना संकट से निपटने के लिए एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआर फंड में मनाली की कई संस्थाओं और आम लोगों ने मंगलवार को अंशदान दिया. इन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को चेक सौंपा. गांव बुरुआ के निवासियों ने 80,765 रुपये और हिमालयन महिला एडवेंचर एसोसिएशन बाहंग मनाली ने भी 15 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

महिला मंडल भीमेश्वरी रियाडा ने ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट में पांच हजार रुपये और नेपाली सोसायटी मनाली एनसीडीएस के सचिव संत कुमार ने 5100 रुपये का अंशदान किया है. लगवैली के गांव बढ़ई के त्रिलोक चंद ने 21 हजार रुपये और बुरूआ के भाजपा बूथ अध्यक्ष चमन लाल महंत ने भी 25 हजार रुपये का चेक भेंट किया.

सभी दानी लोगों और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में इन लोगों ने अपनी नेक कमाई से उदारतापूर्वक दान करके एक मिसाल कायम की है. यह धनराशि कोरोना संकट से निपटने और प्रभावितों की मदद के लिए खर्च की जाएगी.

दो लाख किराया माफ करने पर हरि सिंह की सराहना

वन मंत्री ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने सराहनीय कदम उठाए हैं. गौशाल के कारदार हरि सिंह ने भी अपने कई किरायेदारों का दो लाख रुपये से अधिक किराया माफ करके गरीब श्रमिकों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है.

ये भी पढ़ें-'ढिंगरी मशरूम' से मजबूत होगी स्पीति घाटी की आर्थिकी, व्यापक स्तर पर की जाएगी खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details