हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक बैठक हुई, DC ने दिए ये निर्देश

डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक बैठक के दौरान बताया कि कुल्लू में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 447 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जुलाई से नवम्बर 2019 की तिमाही के दौरान 16.47 करोड़ रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई हैं.

meeting in kullu
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक

By

Published : Dec 12, 2019, 2:39 PM IST

कुल्लू: डीसी डॉ. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने बताया कि जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 447 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जुलाई से नवम्बर 2019 की तिमाही के दौरान 16.47 करोड़ रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई हैं.

उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है. ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो. दुकानों में रेट लिस्ट होना जरूरी है. बैठक में अवगत करवाया गया कि जुलाई से नवम्बर 2019 के दौरान कुल 895 निरीक्षण किए गए. निरीक्षण के दौरान 71 अनियमितताएं पाई गई, 19 चेतावनी जारी की गई. जबकि 1.02 लाख रुपये की राशि बतौर जुर्माना व चालान के तौर पर वसूला गया.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में इसी अवधि के दौरान 4,87,276 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वितरित किए गए. जिला में कुल 1.44 लाख एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10373 गैस कनेक्शन जबकि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16183 कनेक्शन निःशुल्क वितरित किए गए हैं.

बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक ने अवगत करवाया कि बर्फ प्रभावित क्षेत्रों को मार्च 2020 तक का आवश्यक खाद्यान्नों की आपूर्ति पहले ही कर दी गई है और इन क्षेत्रों में खाद्यान्न को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं है. इसी प्रकार मिड डे मील योजना के तहत जिले में कुल 5050 क्विंटल खाद्यान्न वितरित किया गया है.

ये भी पढ़ें: नारकंडा में बर्फ पर फिसली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस, ऐसे बची यात्रियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details