कुल्लू: डीसी डॉ. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक बैठक हुई. इस दौरान डीसी ने बताया कि जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 447 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जुलाई से नवम्बर 2019 की तिमाही के दौरान 16.47 करोड़ रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई हैं.
उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी दुकानों का नियमित निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है. ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो. दुकानों में रेट लिस्ट होना जरूरी है. बैठक में अवगत करवाया गया कि जुलाई से नवम्बर 2019 के दौरान कुल 895 निरीक्षण किए गए. निरीक्षण के दौरान 71 अनियमितताएं पाई गई, 19 चेतावनी जारी की गई. जबकि 1.02 लाख रुपये की राशि बतौर जुर्माना व चालान के तौर पर वसूला गया.