कुल्लू:जिला कुल्लू में मलाणा घाटी की पहाड़ियों पर गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही शव को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस चौकी जरी को सूचना दी कि पहाड़ पर कोई शव पड़ा है. इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेस्क्यू दल के साथ शव को लाने के लिए रवाना हो गया. जांच करने के बाद मृतक की पहचान पार्थ ठाकुर के रूप में हुई है.
बता दें कि युवक अपने तीन दोस्तों और बड़े भाई आयुष के साथ नव वर्ष मनाने मलाणा गया था. इस दौरान पार्थ ठाकुर पहाड़ी से गिर गया और अन्य युवक वहां से चले गए. स्थानीय लोगों को सुबह पता चला कि जंगल में एक शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को सुबह क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लिया जहां पर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है.