हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मलाणा की पहाड़ियों से फिसला युवक का पैर, मौके पर मौत

कुल्लू में मलाणा घाटी की पहाड़ियों पर गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. एक महिला ने पुलिस चौकी जरी को सूचना दी कि पहाड़ पर कोई शव पड़ा है.

Dead body of youth found malana hills
मलाणा की पहाड़ियों से फिसला युवक

By

Published : Jan 3, 2020, 1:45 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में मलाणा घाटी की पहाड़ियों पर गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस की टीम सूचना मिलते ही शव को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस चौकी जरी को सूचना दी कि पहाड़ पर कोई शव पड़ा है. इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेस्क्यू दल के साथ शव को लाने के लिए रवाना हो गया. जांच करने के बाद मृतक की पहचान पार्थ ठाकुर के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि युवक अपने तीन दोस्तों और बड़े भाई आयुष के साथ नव वर्ष मनाने मलाणा गया था. इस दौरान पार्थ ठाकुर पहाड़ी से गिर गया और अन्य युवक वहां से चले गए. स्थानीय लोगों को सुबह पता चला कि जंगल में एक शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को सुबह क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लिया जहां पर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मलाणा की पहाड़ी पर शव मिला है. शव की पहचान 22 वर्षीय पार्थ ठाकुर पुत्र होतम राम निवासी सेऊबाग कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया है. पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 15 ग्राम चिट्टे के साथ विदेशी युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी में कुल्लू पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details